Header Notification

सजदे मे सरे शेरे खुदा काट दिया है_Sajde Main Sare Shere Khuda Kaat Diya Hai Lyrics In Hindi Shahadat Imam Ali New Noha 2021

सजदे मे सरे शेरे खुदा काट दिया है
मुल्ज़िम के पिसर ने ये बड़ा ज़ुल्म किया है

नेहला दिया हैदर को सितमगर ने लहू मे
जीबरील की पुरदर्द फ़ज़ा मे ये सदा है

कुलसूम ने आवाज़ ऐ मलक जब से सुनी है
बाबा की मेरे खैर हो लब पर ये दुवा है

जल्दी मेरे बाबा से मिला दो मुझे वरना
बाहर मे चली आऊँगी ज़ैनब की सदा है

जालिम ने यतीमो के मददगार को मारा
कूफ़े मे हर एक सिमत यही शोर मचा है

ये देख के हसनैन के दिल हो टुकड़े
तर खून मे सर ता बा क़दम शेरे खुदा है

बहता है लहू जख्म से हैदर के मुसलसल
लेकिन लबे हैदर पे फ़क़त शुक्रे खुदा है

मग़मूम ज़माना ही नही ग़म मे अली के
अफ़लाक के ऊपर भी फरिश्तों मे बुका है

रोने लगा पछता के बिने मुल्ज़िमे बदखु
जब दूध का कुज़ा उसे मोला ने दिया है

हैदर ने ज़ैनब से कहा इतना ना रोओ
बेटी अभी कूफ़ा है नही कर्बोबला है

शब्बीर भी पहलु मे है शब्बर भी क़री है
अब्बासे दिलावर भी है ओर सर पे रिदा है

ग़म सेकड़ो तुम क़ल्ब पे खाओगी ऐ बेटी
मेरे तो फक़त फ़र्क़ पे एक जख्म लगा है

ज़ैनब ने कहा देखके खूँ आपका बाबा
लर्ज़ा है क़ल्ब जिगर काँप रहा है

एक पल को भी आंसू ना रुकें आँख से गुलरेज़
शौक़ आबिदी मातम यहाँ मोला का बपा है
सजदे मे सरे शेरे खुदा काट दिया है_Sajde Main Sare Shere Khuda Kaat Diya Hai Lyrics In Hindi Shahadat Imam Ali New Noha 2021
Ayyam e Mola Ali as Ditha Piyu Da Lasha Lyrics New Noha 2021 Ramzan 2021


Ali Ko Chorne Wale Tera Meshar Main Kya Hoga Manqabat Lyrics In Roman Hindi


21 Ramzan Noha 2021 | Ghar Main Allah Ke Ali Par Yun Lyrics In Roman Hindi Shahadat Moula Ali

BAAP KI MAYYAT PE HAI ZAINAB (a.s) KA NOHA Lyrics In Roman Hindi 21 Ramzan Noha New Mola Ali Noha


ZAKHMI HAIDER as | 21 RAMZAN NOHA IMAM ALI Lyrics In Roman Hindi






Post a Comment

0 Comments