Mere Allah Panah De Do Qawwali Hindi Lyrics | मेरे अल्लाह पनाह देदो

 हर जगह शोर हैं कोरोना का   
मेरे अल्लाह हमे पनाह देदो २

सदक़ा अले रसूल का तुझको २ 

सब मरीज़ो को भी शिफा देदो 

हर जगह शोर हैं कोरोना का   
मेरे अल्लाह हमे पनाह देदो  

मेरे अल्लाह, मेरे मौला 

मस्जिदों में हुई विरानी हैं २ 

हुआ बंद हैं तव्वाफ़ काबे का २ 

अपनी रेहमत से हटा दो पर्दा 

फिर से आँगन भरा हो काबे का 

हो नमाज़े जुमा जमात से २ 

जिक्र शब्बीर का सिला देदो 

हो नमाज़े जुमा जमात से २ 

जिक्र शब्बीर का सिला देदो 

हर जगह शोर हैं कोरोना का   
मेरे अल्लाह हमे पनाह देदो  

जिसने कर्बोबला सजाई हैं २

उसके जाहिर घरो से बेघर हैं २ 

उनकी सुनलो दुआ खुदा मेरे 

मिस्ल ए कर्बल के यह मुसाफिर हैं 

जो भी बच्चो से दूर बैठे हैं २ 

उन बेचारो को रास्ता देदो 

जो भी बच्चो से दूर बैठे हैं  
उन बेचारो को रास्ता देदो 

तुमको हैं रसूले पाक की अज़मत का वास्ता 

तुमको जनाब ए ज़ेहरा का वास्ता 

मेरे अल्लाह 

हर जगह शोर हैं कोरोना का   
मेरे अल्लाह हमे पनाह देदो 

जड़ से मिट जाएगी यह बीमारी २ 
यह दुआ पीर दस्तगीर करे 

सारी कोमो पे अल्लाह कर दे करम 

यह दुआ भी मोईनुद्दीन करे 

तू ही काकिम ककिम हैं मौला  

तू ही काकिम ककिम हैं मेरे मौला मेरे मौला मेरे मौला 

ला तवा मर्ज़ की दवा देदो 

तू ही काकिम ककिम हैं मौला  
ला तवा मर्ज़ की दवा देदो 

हर तरफ शोर हैं कोरोना का   
मेरे अल्लाह हमे पनाह देदो  

हर जगह शोर हैं कोरोना का   
मेरे अल्लाह हमे पनाह देदो