Ayyam E Fatima Noha 2024 | Wasiyat E Zehra | Abbas Ali Arfi | Noha Shahadat Bibi Fatema Zehra 2023
*******************************************************************
Title - Sun Lo Meri Wasiyaten Shere Khuda Ali | Noha 1445/2023
Related - Shahadat Bibi Fatima Zahra New Noha 2024
Reciter - Abbas Ali Aarfi
Poetry - Nawaz Arfi
Vocals - MRDS (MOZ)
Chorus - Rizwan Mirza
Audio - ODS
DOP - Zahid Ali
Edit by - Azmat Hyder
Video & Production - @AzadariChittora
*******************************************************************
Lyrics:-
महसूस करके वाक्ते शहादात बूतुल ने
रोकर अली से की ये वसीयत बूतुल ने
सुनलो मेरी वासियते शेरे खुदा अली
करती है तुमसे फातिमा ये इल्तेजा अली
1 आए जो मेरे बाद मे बच्चो पे पहली शब
बनकर अंधेरा इनको यातिमी सताए जब
देना दिलासा बच्चो को उस वक्त या अली
2 रो रो के मेरे बच्चे मुझे याद जब करे
मिलने की अपनी अम्मा से फरयाद जब करे
रोने ना देना बच्चो को हादसे सिवा अली
3 तड़पाये गर जो तशना दाहनी हुसैन को
उठकर पिलाना शब मे भी पानी हुसैन को
अहसान होगा मुझ पे तुम्हारा बड़ा अली
4 गिरिया ना करना तुम भी मुसीबत पे मेरी रोज़
लाना मगर हुसैन को तुर्बत पा मेरी रोज़
और उस के साथ पढ़ना मेरी फातिहा अली
5 ज़हरा के सब्रो ज़ब्त का वो दिन ना भूलना
वो जलता दर शहादते मोहसिन न भूलना
करना ना जालिमों से कभी राब्ता अली
6 खुद देना अपना हाथ से गुस्लो कफन मुझे
रोना ना कैफियत मेरे पहलू की देख के
हिम्मत बढ़ने कोई भी आयेगा ना अली
7 दुश्मन ना कोई मेरे जनाज़े में आ सके
मय्यत को मेरी कोई ना कांधा लगा सके
शब में उठाया जाए जनाज़ा मेरा अली
8 ज़ाहरा के आखरी थे नवाज़ आरफी सुखन
उस वक्त मेरे पास में आना अबुल हसन
जिस दम हुसैन होगा सरे करबला अली
0 Comments