या ख्वाजा तू बड़ा गरीब नवाज है Naat Sharif Lyrics
तेरी शान, शान ए कलंदरी
तू बड़ा गरीब नवाज है..
तेरे दर से दाग ए जबी मिला
ये निशान कितना हसीन मिला,
ये नियाज़ हसीले नाज़ है
तू बड़ा गरीब नवाज है..
हमें ट्यून अपना बनालिये
गम दो जहान से चूड़ा लिया,
तेरा दस्ते जुदा दरज़ है
तू बड़ा गरीब नवाज है..
तू मोइन उम्मत ए मुस्तफा
तू सबोत रहमत ए मुस्तफा,
तू अता ए मीर ए हिजाज़ है
तू बड़ा गरीब नवाज है..
तेरे कैफ ज़िक्र से झूम ले
तेरे अस्तने को चूम ले,
ये आशिको की नमाज है
तू बड़ा गरीब नवाज है..
तेरी शान अंजुमे बनानावा
किसी हाल में भी न लिख सका,
तू खुदा ए पाक का राज है
तू बड़ा गरीब नवाज है..
हम हुसैनी हैं Noha Lyrics - Hum Hussaini Hain Lyrics
अंजाम ए वफ़ा क्या है ये सोचा नहीं करता
हुसैनी कभी हलात सी सोडा नहीं करता X2
ये रस्म सिखाई है हुसैनी इब्न ए अली ने
सर सजदे में हो तो खंजर से दारा नहीं करता
हम हुसैनी हैं, हम हुसैनी हैं, हम हुसैनी हैं
हम हुसैनी हैं, हम हुसैनी हैं, हम हुसैनी हैं
ये आजा नसलों में बसाई है हम हुसैनी हैं
हम हुसैनी हैं हम हुसैनी हैं हम हुसैनी हैं
माओत कहते हैं दर्ते नहीं क्यू के हम को है याक़ीन
खुल्द ए मोमिन है ये कर्बला की सर ज़मीन
ये सदा सराय मोमिनों की है हम हुसैनी हैं
हम हुसैनी हैं हम हुसैनी हैं हम हुसैनी हैं
दर्स ये हम को मिला जैसा रब्ब ने खाल किया
हर घर है अशोरा, हर जमीं है कर्बला
अब जलालत खून की ये कहती है हम हुसैनी हैं
हम हुसैनी हैं हम हुसैनी हैं हम हुसैनी हैं
है हमारा खून रावन कटल होते हैं जवान
रुक नहीं शक्ति कभी है आजाई की आजा
माननीय गे फत मंद, खुल्द हमारी है हम हुसैनी हैं
हम हुसैनी हैं हम हुसैनी हैं हम हुसैनी हैं
कत्ल हो जाए जो हम न रुकी गा अश्क ए गम
हर घर हर इक कदम न झुके गा ये आलम A
देख लो ताक़त जो हमारी है हम हुसैनी हैं
हम हुसैनी हैं हम हुसैनी हैं हम हुसैनी हैं
बचपन में लोरियन बस सुनती थी ये मान
है ऐ बेटा तेरी जान सदका ए शाह ए जमा
खूबसूरत ये मान ने ही सिखाई है हम हुसैनी हैं
हम हुसैनी हैं हम हुसैनी हैं हम हुसैनी हैं
गाजी की ये दर्सगाह कहो सबक हसील हुआ
क्या तराह अहल ए किसा के बनो तुम बा वफ़ा
रोज़ ए अव्वल से बा वफ़ई है हम हुसैनी हैं
हम हुसैनी हैं हम हुसैनी हैं हम हुसैनी हैं
मरना चाहो अगर याद रख लो ये खबरी
अगले बरह के मात से हम मिलाएं गे नज़र
हम को ज़हरा की रहनुमाई है हम हुसैनी हैं
हम हुसैनी हैं हम हुसैनी हैं हम हुसैनी हैं
है तेजानी मार्तबा मोमिन ए शब्बीर का
है हुसैनी जिस जग है वहा रब की रज़ा
ये तमना तो फातिमा की है, हम हुसैनी हैं
हम हुसैनी हैं हम हुसैनी हैं हम हुसैनी हैं
हम हुसैनी हैं हम हुसैनी हैं हम हुसैनी हैं X2
0 Comments