जिसने तन्हाई में अल्लाह सुभानहू तआला को याद किया
۞ हदीस-ऐ-नबवी ۞
अबू हुरैराह (रज़ी अल्लाहु अन्हु) से रिवायत है के,
नबी-ऐ-करीम (सलाल्लाहू अलैहि वसल्लम) ने फ़रमाया,
“7 तरह के लोग है जिन्हें अल्लाह सुभानहू तआला अपने (अर्श के) साए में पनाह देगा,
उनमे से एक वो भी है जिसने तन्हाई में
अल्लाह सुभानहू तआला को याद किया तो
उसकी आँखों से आंसू जारी हो गए”
0 Comments