Header Notification

नमाज़ की 7 सुरह और उनका हिंदी तर्जुमा

 Surah Al-Fatiha Hindi

  1. बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम
  2. अल्हम्दु लिल्लाहि रब्बिल आलमीन
  3. अर्रहमानिर्रहीम
  4. मालिकि यौमिद्दीन
  5. इय्या-क न बुदु व इय्या-क नस्तीइन
  6. इहदिनस्सिरातल्-मुस्तकीम
  7. सिरातल्लज़ी-न अन्अम्-त अलैहिम गैरिल्-मग़जूबि अलैहिम् व लज्जॉल्लीन

सुरः अल-फातिहा: तर्जुमा

  1. अल्लाह के नाम से जो रहमान व रहीम है।
  2. तारीफ़ अल्लाह ही के लिये है जो तमाम क़ायनात का रब है।
  3. रहमान और रहीम है।
  4. रोज़े जज़ा का मालिक है।
  5. हम तेरी ही इबादत करते हैं, और तुझ ही से मदद मांगते है।
  6. हमें सीधा रास्ता दिखा।
  7. उन लोगों का रास्ता जिन पर तूने इनाम फ़रमाया जो माअतूब नहीं हुए, जो भटके हुए नहीं है।

 Surah Al Kausar Hindi

  • बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम
  • इन्ना आतय ना कल कौसर
  • फसल्लि लिरब्बिका वन्हर
  • इन्ना शानिअका हुवल अब्तर

सुरः अल-कौसर: तर्जुमा

  1. अल्लाह के नाम से जो रहमान व रहीम है।
  2. (हे नबी!) हमने तुम्हें कौसर प्रदान किया है।
  3. तो तुम अपने पालनहार के लिए नमाज़ पढ़ो तथा बलि दो।
  4. निःसंदेह तुम्हारा शत्रु ही बे नाम निशान है।

 Surah Al Falaq 

  • बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम
  • कुल अऊजु बिरब्बिल फलक
  • मिन शर रिमा ख़लक़
  • वामिन शर रिग़ासिकिन इज़ा वकब
  • वमिन शर रिन नफ़फ़ासाति फ़िल उक़द
  • वमिन शर रि हासिदिन इज़ा हसद

सुरः अल-फलक: तर्जुमा

  1. अल्लाह के नाम से जो रहमान व रहीम है।
  2. (ऐ रसूल) तुम कह दो कि मैं सुबह के मालिक की
  3. हर चीज़ की बुराई से जो उसने पैदा की पनाह माँगता हूँ
  4. और अंधेरीरात की बुराई से जब उसका अंधेरा छा जाए
  5. और गन्डों पर फूँकने वालियों की बुराई से
  6. (जब फूँके) और हसद करने वाले की बुराई से

 Surah An Naas Hindi

  • बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम
  • कुल अऊजु बिरब्बिन नास
  • मलिकिन नास
  • इलाहिन नास
  • मिन शर रिल वसवा सिल खन्नास
  • अल्लज़ी युवस विसु फी सुदूरिन नास
  • मिनल जिन्नति वन नास

सुरः अन-नास : तर्जुमा

  1. अल्लाह के नाम से जो रहमान व रहीम है।
  2. (ऐ रसूल) तुम कह दो मैं लोगों के परवरदिगार
  3. लोगों के बादशाह
  4. लोगों के माबूद की (शैतानी)
  5. वसवसे की बुराई से पनाह माँगता हूँ
  6. जो (ख़ुदा के नाम से) पीछे हट जाता है जो लोगों के दिलों में वसवसे डाला करता है
  7. जिन्नात में से ख्वाह आदमियों में से

Surah Al Ikhlas Hindi

  • बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम
  • कुल हुवल लाहू अहद
  • अल्लाहुस समद
  • लम यलिद वलम यूलद
  • वलम यकूल लहू कुफुवन अहद

सुरः इखलास: तर्जुमा

  1. अल्लाह के नाम से जो रहमान व रहीम है।
  2. (ऐ रसूल) तुम कह दो कि ख़ुदा एक है
  3. ख़ुदा बरहक़ बेनियाज़ है
  4. न उसने किसी को जना न उसको किसी ने जना
  5. और उसका कोई हमसर नहीं

Surah Kaafiroon Hindi

  • अल्लाह के नाम से जो रहमान व रहीम है।
  • कुल या अय्युहल काफिरून
  • ला अ’अबुदु मा तअ’बुदून
  • वला अन्तुम आबिदूना मा अ’अबुद
  • वला अना आबिदुम मा अबद्तुम
  • वला अन्तुम आबिदूना मा अअ’बुद
  • लकुम दीनुकुम वलिय दीन

सुरः काफ़िरून: तर्जुमा

  1. अल्लाह के नाम से जो रहमान व रहीम है।
  2. (ऐ रसूल) तुम कह दो कि ऐ काफिरों!
  3. तुम जिन चीज़ों को पूजते हो, मैं उनको नहीं पूजता
  4. और जिस (ख़ुदा) की मैं इबादत करता हूँ उसकी तुम इबादत नहीं करते
  5. और जिन्हें तुम पूजते हो मैं उनका पूजने वाला नहीं
  6. और जिसकी मैं इबादत करता हूँ उसकी तुम इबादत करने वाले नहीं
  7. तुम्हारे लिए तुम्हारा दीन मेरे लिए मेरा दीन

Surah Al Qadr Hindi

  • बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम
  • इन्ना अनज़ल नाहु फ़ी लैलतिल कद्र
  • वमा अदरा कमा लैलतुल कद्र
  • लय्लतुल कदरि खैरुम मिन अल्फि शह्र
  • तनज़ ज़लूल मला इकतु वररूहु फ़ीहा बिइज़्नि रब्बिहिम मिन कुल्लि अम्र
  • सलामुन हिय हत्ता मत लइल फज्र

सुरह क़द्र: तर्जुमा

  1. अल्लाह के नाम से जो रहमान व रहीम है।
  2. हम ने कुरान को शबे क़द्र में उतारा है
  3. और आप को मालूम है कि शबे क़द्र क्या है ?
  4. शबे क़द्र हज़ार महीनों से बेहतर है
  5. जिस में फ़रिश्ते रूहुल क़ुदुस (जिबरईल अलैहिस सलाम) अपने रब की इजाज़त से हर हुक्म को लेकर उतरते हैं
  6. ये रात सरापा सलामती है, जो सुबह होने तक रहती है

PAGES : Hindi Arabic

Post a Comment

0 Comments